PBKS vs KKR: Ravi Bishnoi takes the best catch of IPL 2021 to dismiss Sunil Narine | वनइंडिया हिंदी

2021-04-26 160

Punjab Kings spinner Ravi Bishnoi pulled off the best catch of IPL 2021 so far as Punjab Kings struck early against Kolkata Knight Riders at the Narendra Modi Stadium. Defending 124 runs, Mohammed Shami provided the first breakthrough before Bishnoi’s breathtaking catch got the better of Sunil Narine.

पंजाब से मिले 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले नीतिश राणा बिना खाता खोले आउट हुए और फिर 9 रन बनाकर शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। राणा को हेनरिकेज ने आउट किया तो गिल का विकेट शमी ने हासिल किया। तीसरे ओवर में कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा जब सुनील नरेन बिना खाता खोले वापस लौटे। अर्शदीप की गेंद पर रवि बिश्नोई ने उनकी शानदार कैच पकड़ा। रवि बिश्नोई ने लंबी दौड़ लगाकर इस सीजन का अबतक का सबसे शानदार कैच लपका।

#IPL2021 #PBKSvsKKR #RaviBishnoi